Menu

भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) कोयला लदान तथा परिवहन योजना

मुख्य विशेषताएं

यह योजना कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) के बीच अप्रैल, 1999 में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के आधार पर लागू की गई है। डीजीआर इस योजना को शासित करने और भूतपूर्व सैनिक कोयला लदान एवं परिवहन को चलाने के लिए निबंधन और शर्तें निर्धारित करता है। कोयला सहायक कंपनियों से मांग प्राप्त होने पर कार्य शुरू करने के इच्छुक सर्वाधिक पात्र पैनलबद्ध ईएसएम (ओ) को यह ऑफर दिया जाता है जो बदल में संभाव्यता अध्ययन करने के पश्चात कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत पंजीकृत ईएसएम कंपनी बनाने के लिए दो अन्य पैनलबद्ध ईएसएम (ओ) का चयन करती है। ईएसएम कंपनी को कंपनी के निदेशकों के बीच लगभग समान अनुपात में हिस्सेदारी से 35 लाख रु. की प्राधिकृत पूंजी से शुरुआत करनी होती है। ईएसएम कंपनी को निर्धारित श्रेणियों के अंतर्गत कर्मचारियों की कुल संख्या के कुल न्यूनतम 75% ईएसएम को रोजगार देना आवश्यक है। डीजीआर द्वारा संबंधित कोयला सहायक कंपनियों को स्पांसरशिप देने के पश्चात ईएसएम कंपनी कोयला लदान और परिवहन कार्य को एक व्यवसाय उद्यम के रूप में करती है। स्पांसरशिप की प्रारंभिक अवधि पांच वर्ष की होती है जिसे ईएसएम कंपनी के कार्य निष्पादन को संतोषजनक पाए जाने पर चार वर्ष की अवधि के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

कोयला सहायक कंपनियां

  • क. ओडिशाः महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड।
  • ख. झारखंडः भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, धनबाद, सेन्ट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड, रांची।
  • ग. छत्तीसगढ़ः साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, बिलासपुर।
  • घ. महाराष्ट्रः वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, नागपुर
  • पात्रता

    कोयला लदान और परिवहन कार्य करने के लिए कोयला सहायक कंपनियों हेतु प्रायोजित की जाने वाली कंपनियों के लिए पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं:-
    क. 60 वर्ष से कम आयु के (ब्रिगेडियर और उससे नीचे या समकक्ष) और 60 वर्ष आयु के (सामान्य अधिकारी या समकक्ष) के बेरोजगार सेवानिवृत्त कमीशन प्राप्त अधिकारी (प्रथम श्रेणी) (भूतपूर्व सैनिक)। पुनः रोजगार अधिकारी पात्र नहीं हैं, जो सेवारत हैं।
    ख. सेवा अवधि: कमीशन सेवा की न्यूनतम 14 वर्ष।
    ग. सेवानिवृत्त अधिकारियों को सेवानिवृत्ति/रिलीज होने के पांच वर्ष के भीतर पंजीकरण कराना आवश्यक है।
    घ. सेवानिवृत्त अधिकारी केवल एक भूतपूर्व सैनिक कोयला लदान और परिवहन कंपनी के ही निदेशक या शेयर होल्डर होने के पात्र हैं
    ड. डीजीआर के अंतर्गत कोई अन्य योजना अर्थात सुरक्षा एजेंसी छमाही प्रबंधन पाठ्यक्रम, डीजीआर के पैनल में शामिल प्रशिक्षण संस्थान, पहले जिला सैनिक कार्यालय/ निदेशक सैनिक कल्याण (राज्य) के साथ कार्य कर चुके सीएनजी स्टेशन के प्रबंधन का लाभ नहीं उठाया हुआ होना चाहिए।
    च. स्पांसरशिप की अवधि के दौरान ईएसएम (ओ) किसी सरकारी/अर्धसरकारी/निजी संस्था में कार्यरत नहीं होना चाहिए। यदि ईएसएम (ओ) कोई नौकरी करता है तो उसे उससे त्यागपत्र देना और इस स्कीम के लिए प्रायोजित होने से पहले अपनी रोजगार स्थिति की अंडरटेकिंग प्रस्तुत करना आवश्यक है। इस बारे में नीचे का पैरा (5) देखें।

    प्रक्रिया

    जो पात्र ईएसएम (ओ) यह स्कीम लेने का इच्छुक है डीजीआर में पंजीकरण फॉर्म भरते समय अपना विकल्प देकर स्कीम के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए आवेदन डुप्लीकेट रूप में निम्नलिखित दस्तावेजों की सत्यापित प्रति संलग्न रूप में लगाकर प्रस्तुत किया जाना हैः-

  • क. पीपीओ/ग्रेच्युटी आदेश की प्रति
  • ख. सीवी की प्रति और सीवी सहित सीडी में सॉफ्ट कापी (केवल सामान्य रोजगार हेतु)
  • ग. ईएसएम परिचय पत्र की प्रति (रिकॉर्ड ऑफिस आरएसबी/जेडएसबी द्वारा जारी की गई)
  • घ. सेवानिवृत्ति/रिलीज आर्डर की प्रति
  • ङ. पैनकार्ड की प्रति।
  • च. पते के साक्ष्य की प्रति।
  • छ. चेक लिस्ट।
  • ईएसएम कंपनी के निदेशक के रूप में स्पांसी निदेशक की क्षमता में चयनित ईएसएम (ओ) को उसकी कंपनी के कोयला सहायक कंपनी के लिए प्रायोजित किए जाने से पूर्व डीजीआर को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं।

  • क. शपथ पत्र (रोजगार के बारे में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित 100/0 रु. के गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर)
  • ख. आयकर रिटर्न और एएस-26 फॉर्म की प्रति
  • ग. वित्तीय स्थिति की प्रति (बैंक स्टेटमेंट/ एफडी का ब्यौरा)
  • स्पांसरशिप के पश्चात और आपरेटिव ईएसएम कंपनी के निदेशक के रूप में आयकर रिटर्न और एएस-26 ईएसएम कंपनी संचालित होने के समय तक प्रतिवर्ष प्रस्तुत करनी होगी।

    पूर्ववर्ती पैरा 4 से 6 तक में दी गई अपेक्षाएं ईएसएम कंपनी के अपर निदेशकों पर भी समान रूप से लागू होगीं।

    प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन पत्र का फॉर्मेट डीजीआर वेबसाइटhttps://dgrindia.gov.in/की डीजीआर फॉर्म्स डाउनलोड विंडो से डाउनलोड किया जा सकता है।